Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राज्यसभा के लिए संजय सेठ व सुरेंद्र नागर आज करेंगे नामांकन, निर्विरोध चुना जाना तय

राज्यसभा के लिए संजय सेठ व सुरेंद्र नागर आज करेंगे नामांकन, निर्विरोध चुना जाना तय
X

राज्यसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ और सुरेंद्र नागर बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों का निर्विरोध निर्वाचित तय है। सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सेठ और सुरेंद्र नागर अगस्त में इस्तीफा देकर भाजपा में आ गए थे। इनके इस्तीफे से खाली हुईं सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने इन्हीं दोनों को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ और सुरेंद्र नागर 12 सितंबर को सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सहित संगठन के पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहेंगे।

इस चुनाव में सपा व बसपा अपने उम्मीदवार नहीं उतार रही हैं। ऐसे में सेठ और नागर का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। नामांकन के बाद 13 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

Next Story
Share it