Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उन्नाव की दिव्यांग बेटी नूपुर ने केबीसी में जीते 12.50 लाख, बोलीं- जीत की रकम से बनवाएंगी अपना घर

उन्नाव की दिव्यांग बेटी नूपुर ने केबीसी में जीते 12.50 लाख, बोलीं- जीत की रकम से बनवाएंगी अपना घर
X

अपने दम पर कुछ कर गुजरने के हौसले के सहारे जिंदगी को आगे बढ़ा रही दिव्यांग नूपुर ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में 12 सवालों के सही जवाब देते हुए 12.50 लाख रुपये जीते हैं। वह इस धनराशि से पहले अपना घर बनवाना चाहती हैं।

उन्नाव की बीघापुर तहसील के छोटे से गांव कपूरपुर निवासी किसान रामकुमार सिंह मुन्ना व गृहणी कल्पना सिंह की बेटी नूपुर सिंह चौहान जन्म से ही पैरों से दिव्यांग हैं। नूपुर ने 12 सवालों के सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपये जीते हैं। नूपुर ने बताया कि वह इस रकम से सबसे पहले अपना घर बनवाएंगी। घर का बाहरी हिस्सा कच्चा है, जिससे उसे आने-जाने में तकलीफ होती है।

एक सवाल के जवाब में बताया कि वह ट्राईसाइकिल पर बैठने से डरती है। इसी वजह से अब तक तीन लोगों से मिली ट्राईसाइकिल दूसरे जरूरतमंदों को दे दीं। अमिताभ बच्चन ने जब यह पूछा कि वह ट्राईसाइकिल पर बैठने से क्यों डरती हैं। तो बताया कि उसे लगता है कि अगर वह इसमें बैठीं तो फिर खड़ी नहीं हो पाएंगी।

अपनी जिंदगी का पहला कदम 8 साल 3 माह की उम्र में रखा था। अब वह जिंदगी में किसी के सहारे नहीं चलता चाहतीं। शो के दौरान नूपुर ने अपनी अंग्रेजी की शिक्षक अपर्णा से बात की। नूपुर ने बताया कि आज वह जहां भी हैं, उसके पीछे उनकी अंग्रेजी शिक्षक की कड़ी मेहनत है। उन्होंने हमेशा हौसला बढ़ाया। 12.50 की रकम जीतने पर गांव और जिले के लोगों ने खुशी जताई। सभी ने उनके हौसले और हिम्मत को सराहा।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए नहीं ली आरक्षण की मदद

नूपुर ने बताया कि निशक्त होने के बावजूद खुद को एक सामान्य इंसान की तरह ही महसूस किया। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। बताया कि स्कूल हो या कॉलेज कभी दिव्यांग होने के कारण कोटे का लाभ नहीं लिया। 2013 में ट्रिपल सी हो या बीएड की पढ़ाई, कभी विकलांग कोटे का लाभ नहीं लिया। हालांकि बीएड की पढ़ाई में आर्थिक तंगी के कारण दूसरे वर्ष में पढ़ाई छोड़ दी थी। अब वह कानपुर स्थित अपनी ननिहाल में नाना, नानी और मौसी सुमन चौहान के साथ रहती हैं और वहीं कोचिंग चलाती हैं। बताया कि कक्षा 10 तक के बच्चों को पढ़ाती हैं।

बेटी की सफलता पर परिवार को मिली बधाई

केबीसी में नूपुर ने रकम के साथ उन्नाव वालों के दिल भी जीत लिए। पैतृक गांव कपूरपुर में उनके किसान पिता राजकुमार सिंह चौहान और मां कल्पना सिंह सहित पूरे परिवार को अपनी बेटी पर नाज है। पिता व परिवार के लोगों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। लोगों ने पिता को मिठाई खिलाकर बेटी की जीत की बधाई दी।

Next Story
Share it