Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर: तमंचे के बल पर छात्र नेता से व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट को लेकर जबरन मंगवाई माफी

मुजफ्फरनगर: तमंचे के बल पर छात्र नेता से व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट को लेकर जबरन मंगवाई माफी
X

मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली थाना क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में कुछ छात्रों ने छात्र नेता को कमरे में बंद कर तमंचे के बल पर व्हाट्सएप ग्रुप पर जाति विशेष के बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर माफी मंगवाई। इसका वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसे लेकर छात्र संघ में रोष व्याप्त है।

खतौली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर निवासी अभिषेक राना केके जैन डिग्री कॉलेज में पढ़ता है। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नेता भी है और कॉलेज में होने वाले छात्र संघ के चुनाव की तैयारी में जुटा है। शुक्रवार को अभिषेक अपने साथी छात्रों को साथ लेकर कोतवाली में पहुंचा और चार छात्रों के विरुद्ध तहरीर देकर बताया कि मोबाइल के एक ग्रुप में किसी अन्य व्यक्ति ने एक जाति विशेष के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट डाल थी।

वहीं गत दिवस जाति विशेष के चार छात्रों ने अभिषेक को कॉलेज में एक कमरे में बंद कर तमंचे के बल पर व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट को लेकर जबरन माफी मंगवाई और मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एबीवीपी के छात्रों का कहना था कि इसे लेकर छात्रों के दो गुटों में संघर्ष के आसार बन गए हैं। उधर, प्राचार्य नीतू वशिष्ठ ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छात्र अभिषेक राना को तमंचा दिखाकर माफी मंगवाने की कुछ छात्रों ने वीडियो क्लिप बना ली। इसके बाद उन छात्रों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। छात्र की ओर से तहरीर दी गई है। इसकी जांच पड़ताल कराई जाएगी। इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्या व प्रबंधन समिति से भी इस घटना के बारे में जानकारी ली जाएगी। - नवरत्न गौतम, इंस्पेक्टर, थाना खतौली।

Next Story
Share it