Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

UNSC में मुंह की खाने के बाद, पाकिस्‍तान अब इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) का रूख करने की तैयारी कर रहा

UNSC में मुंह की खाने के बाद, पाकिस्‍तान अब इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) का रूख करने की तैयारी कर रहा
X

इस्‍लामाबाद, । संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में मुंह की खाने के बाद और अमेरिका सहित प्रमुख देशों के सामने गिड़गिड़ाने के बाद पाकिस्‍तान अब इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) का रूख करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह कश्‍मीर की स्थिति का हवाला दे रहा है। यह जानकारी पाकिस्‍तान के मीडिया ने दी है।


कोई भी भी नहीं आ रहा साथ

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वह कश्मीर मुद्दे को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में उठाएंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान कश्मीर मामले को जोर-शोर के साथ उठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन चीन को छोड़कर दुनिया का कोई भी देश उसके साथ खड़ा नहीं हुआ है। यहां तक कि मुस्लिम देश भी उसके साथ नहीं ह‍ैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाह महमूद कुरैशी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि हमने कश्मीर मुद्दे को आईसीजे में ले जाने का फैसला किया है। आईसीजे में जाने का फैसला सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया गया है।

Next Story
Share it