Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिक्षा ही मानव जीवन में उजाला लाता है: श्यामजी दूबे

शिक्षा ही मानव जीवन में उजाला लाता है: श्यामजी दूबे
X

नया ड्रेस पाकर सभी बच्चे हुए हर्षित, खुशी से खिलखिला उठे उनके मासूम चेहरे

वासुदेव यादव

अयोध्या। पूरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहनेवाजपुर के प्रधान अखिलेश दूबे उर्फ श्यामजी दूबे के द्वारा बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में 110 बच्चों को स्कूली ड्रेस, बेल्ट व आईडीकार्ड का वितरण किया गया। नया ड्रेस पाकर सभी बच्चे खुश नजर आए व उनके चेहरे मारे खुशी के खिलखिला उठे।

इस दौरान मुख्य अतिथि प्रधान श्यामजी दूबे ने कहा की शिक्षा ही मानव जीवन में उजाला लाती है। एक शिक्षित व्यक्ति ही देश व समाज को सही ढंग से आगे बढ़ाता है। सब पढ़े सब बढ़े यही सरकार व हमारा प्रयास है।हमारे ग्राम पंचायत के स्कूली विद्यालयों में सभी बच्चों को उचित शिक्षा दी जा रही हैं। मेरा पूरा प्रयास है कि गांव का पूर्ण विकास कराने के साथ ही हर पात्र व जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। श्री दूबे ने स्कूल के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के अध्यापकों द्वारा सभी बच्चों को उचित व समुचित शिक्षा दी जा रही है जोकि काबिले तारीफ है।

जबकि प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय शाहनेवापुर में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 148 है। जिनमें से 110 बच्चों को स्कूली ड्रेस का वितरण किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्यामजी दूबे का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।

इस दौरान शिक्षा समिति के अध्यक्ष फागु, सदस्य हरिशंकर, अध्यापक डॉक्टर सतरूपा द्विवेदी, मनीषा दूबे व बच्चो के अविभावकगण उपस्थित रहे।

Next Story
Share it