Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ITBP जवान ने गाना गाकर साथियों को किया याद, वायरल हुआ [Video]

ITBP जवान ने गाना गाकर साथियों को किया याद, वायरल हुआ [Video]
X

नई दिल्ली: 15 अगस्त को पूरे देश 73 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पूरा देश इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए तैयार है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में भरपूर उत्साह का माहौल है। इस बीच स्वतंत्रता दिवस को लेकर बधाईयों का सिलसिला फोन और मैसेज के द्वारा लगातार जारी है।

इस बीच, एक आईटीबीपी जवान का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बॉर्डर फिल्म का गाना 'संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है कि घर कब आओगे, लिखो कब आओगे' गाता हुआ नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने।

अगर हम अपने- अपने घरों में चैन से बैठे हैं, तो इसका पूरा श्रेय हमारे जवानों का जाता है क्योंकि वह बिना रूके और थके लगातार सरहदों पर हमारी सुरक्षा दिन- रात करते हैं। आईटीबीपी ने इस वीडियो को ट्विटर पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा,'ए गुजरने वाली हवा बता मेरा इतना काम करेगी क्या।'


इसके साथ ही कैप्शन में लिखा कि आईटीबीपी के कॉन्स्टेबल लवली सिंह ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने सहयोगियों को ये गीत समर्पित किया। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होते ही इस पर तमाम प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी।

किरेन रिजिजू ने लिखा,'आईटीबीपी जवान लवली सिंह द्वारा एक दिल को छूने वाला गायन। मैंने अपने जवानों के साथ बहुत करीब से काम किया है और सीमावर्ती क्षेत्रों में उनके साथ रहा। मैं महसूस कर सकता हूं कि वे मातृभूमि के दिल की धड़कन को कैसे ले जाते हैं।'


इस वीडियो को अब तक 1 हजार से भी अधिक लोग ट्विटर पर देख चुके हैं,जबकि 300 से भी अधिक लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा,'बहुत अच्छा, मुझे भारतीय होने पर गर्व है,जय हिन्द।'

Next Story
Share it