Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारतीय ट्विटर यूजर्स ने पाक को चिढ़ाया, हैप्पी बर्थडे बेटा

भारतीय ट्विटर यूजर्स ने पाक को चिढ़ाया, हैप्पी बर्थडे बेटा
X

नई दिल्ली, । भारतीय ट्विटर यूजर्स ने बुधवार को 73वां आजादी दिवस मना रहे पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया है। पड़ोसी देश के लिए हैशटैग हैपीबर्थडेबेटा इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर देश में पांचवें स्थान पर ट्रेंड कर रहा है।

ध्यान रहे कि 14 अगस्त को ही भारत का विभाजन करके पाकिस्तान को अलग कर दिया गया था। हालांकि पाकिस्तान इस दिन को ब्रिटिश शासन से आजादी के तौर पर मनाता है।

कश्मीर एकजुटता दिवस' मना रहा है पाक

गरीबी और नकदी संकट की मार से जूझ रहा पाकिस्तान बुधवार को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' मना रहा है। ऐसा वह भारत के जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में कर रहा है। इसके चलते खिसियाए पाकिस्तान ने एक विशेष लोगो भी जारी किया है जिस पर लाल रंग में लिखा है, 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान'।

हैशटैग हैपीबर्थडेबेटा ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

इसके जवाब में अंकिता श्रीवास्तव नाम की एक ट्विटर यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पोस्ट की है, जिस पर लिखा है, 'हम तुम्हें न दूध देंगे न खीर, अगर कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी लेंगे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हैपी बर्थडे बेटा, मेरे जैसा बाप होने पर गर्व महसूस करो।' एक अन्य ट्विटर यूजर पटेल विनय ने अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कई देशों से धन के लिए भीख मांगने पर पाकिस्तान की खिंचाई की। खबर लिखे जाने तक 11 हजार ट्वीट्स के साथ हैशटैग हैपीबर्थडेबेटा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था।

यह भी कर रहा ट्रेंड

हालांकि पाकिस्तान के कश्मीर के ताजा घटनाक्रम पर हायतौबा करने के बाद ट्विटर पर अब हैशटैग बलूचिस्तानसोलिडेरिटीडे और हैशटैग 14अगस्तब्लैकडे भी क्रमश: एक लाख ट्वीट से अधिक और 54 हजार ट्वीट के साथ ट्रेंड कर रहा है।

पाकिस्तान से संघर्ष कर रहा बलूचिस्तान

पाकिस्तान के सबसे अशांत प्रांत बलूचिस्तान अवैध कब्जे के खिलाफ पाकिस्तान से अपनी आजादी के लिए वर्ष 1948 से संघर्ष कर रहा है। बलूच लोग कहते हैं कि उन्हें ब्रिटिश शासन से आजादी 11 अगस्त, 1947 को मिली थी।

Next Story
Share it