Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान साहब दीन यादव पर जानलेवा हमला हुई मृत्यु

चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान साहब दीन यादव  पर जानलेवा हमला हुई मृत्यु
X

हर्रैया। बस्ती

परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर बाजार मे दुकान पर चाय पी रहे परसपुर के पूर्व प्रधान को लाठी डंडा से लैस आधा दर्जन दबंग गुंडे हमलावरों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया ।घायलावस्था में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या भर्ती कराया था।गम्भीर हालत देखकर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। जहां उनकी आज मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत परसपुर के पूर्व प्रधान साहब दीन यादव नरायनपुर बाजार मे अपने साथी के साथ केवल चाय पी रहे थे ।उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार लोग तथा एक सफारी पर लगभग आधा दर्जन गुंडे लोग लाठी डंडा लेकर पहुँच गए और उनके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया । हमलावरों ने पूर्व प्रधान को मारपीट कर लहूलुहान कर मरा जानकर चलता बने। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या ले गए।हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया जहां हालत चिंताजनक बताई जा रही थी। लेकिन आज पता चला कि उनकी मौत हो गई है। भाजपा सरकार में यादवो की हत्या आये दिन करवाई जा रही है जो गलत है। यादव प्रधानों पर आए दिन इस तरह की वारदात हो रही है। भाजपा सरकार के गुंडे आये दिन हत्या कर रहे है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। घायल पूर्व प्रधान श्री यादव के बयान के आधार पर पुलिस सभी गुंडे व आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





Next Story
Share it