Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन का बिजली घर पर धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन का बिजली घर पर धरना प्रदर्शन
X

मुरादाबाद बिलारी किसानों की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने स्टेशन रोड पर स्थित बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। अपने पुराने तेवर दिखाते हुए किसान यूनियन ने एसडीओ को धरना स्थल पर अपने साथ बैठा लिया। इस बीच समस्याओं पर चर्चा हुई। किसानों का कहना था कि एक माह पहले डारनी बिजली घर के लगभग एक दर्जन गांव को बिजली घर बेरनी से जोड़ा गया था।तभी से गांव के किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। ग्रामों को दोबारा डारनी बिजली घर से ही जोड़ दिया जाए। विचैटा काजी गांव को इस मांग से अलग रखा गया। किसानों का कहना था कि धान की फसल सूखने से तभी बच सकती है जब विद्युत आपूर्ति निर्धारित शेडूल से मिलती रहे।दूसरी मांग जर्जर तारों को ठीक कराने की थी। किसानों के अनुसार डारनी और बेरनी दोनों बिजली घर के तारों की लाइनों में अक्सर फाल्ट होते रहते हैं। जर्जर तारों को बदल वाया जाए। ट्यूबवेल के लिए कनेक्शन का आवेदन करने वाले किसानों को यथाशीघ्र सामान उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी गई। बताते हैं कि एसडीओ विद्युत ने उनकी मांगों को पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन संभल जिले के अध्यक्ष शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ। मुरादाबाद जिले के अध्यक्ष मनोज चौधरी के अलावा तेजपाल सिंह सूरज सिंह महावीर पाठक जय वीर सिंह गणेश यादव विजेंद्र सिंह मन रामवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it