Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के शक्तिनगर में डीजल टैंकर फटने से एक की मौत, दो झुलसे

सोनभद्र के शक्तिनगर में डीजल टैंकर फटने से एक की मौत, दो झुलसे
X

सोनभद्र, । शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खडिय़ा बाजार में मंगलवार की सुबह शक्तिनगर-वाराणसी के किनारे डीजल भरे टैंकर के वाल्ब ढक्कन की बेल्डिंग करते समय उसमें आग लग गई। इससे बेल्डिंग कर रहे मिस्त्री की मौत हो गई और टैंकर चालक व खलासी झुलस गए। दोनों को पास के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां से रिहंद चिकित्सालय और फिर चालक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

खडिय़ा बाजार निवासी फेकू लाल विश्वकर्मा (52) अपनी दुकान पर डीजल भरे टैंकर के ऊपर ढक्कन के वाल्ब के पास बेल्डिंग का कार्य कर रहा था। टैंकर के ऊपर मिस्त्री, चालक एवं खलासी चढ़े हुए थे। बेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से अचानक टैंकर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से मिस्त्री टैंकर के ऊपर बेहोश होकर गिर पड़ा। जिससे पूरी तरह वह आग की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टैंकर चालक व खलासी गंभीर रूप से झुलस गए। आग से झुलसे चालक चितरंगी निवासी रामधारी बसोर (40) एवं खलासी म्योरपुर निवासी शेरअली (25) को गंभीर स्थिति में एनटीपीसी शक्तिनगर के संजीवनी चिकित्सालय ले जाया गया। जिसमें से चालक की स्थिति गंभीर होने से पर नेहरू चिकित्सालय जयंत ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। टैंकर पर से खलासी के कूदने से उसके पैर में फैक्चर हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाले रही। डीजल टैंकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से डीजल लेकर मध्य प्रदेश जा रहा था। किन कारणों से नियम के विरुद्ध मार्ग में वाल्ब ढक्कन के पास बेङ्क्षल्डग कराना पड़ा। यह जांच का विषय बना हुआ है।

चार परियोजनाओं की दमकल ने आग पर पाया काबू

व्यस्त बाजार व घनी आबादी के मुख्य बाजार के टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा कृष्णशिला, खडिय़ा, एनटीपीसी ङ्क्षसगरौली, चोपन व रेणुसागर परियोजना के फायर ब्रिगेड को सूचना दिए जाने पर पहुंचे दमकल वाहनों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। इस दौरान मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों समेत लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। घटनास्थल के आसपास के रहवासी किसी तरह अपने घर से बाहर की ओर भागे।

Next Story
Share it