Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कच्चा मकान गिरने से दो बच्चों की मौत पर सपा विधायक ने प्रशासन से मदद का अस्वासन दिलाया

X

मुरादाबाद, सोमवार देर रात की बारिश एक परिवार के लिए कहर बन गई। तेज बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसके मलवे में दबने से चार लोग घायल हैं। इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पीड़िता ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। सपा विधायक इकराम कुरैशी ने मौके पर पहुच कर प्रशासन से मदद का अस्वासन दिलाया और जी भी तात्कालिक सहायता मिल सकती है उसका बन्दोबस्त किया. जिलाधिकारी ने मकान और इलाज के लिए मुआवजा दिलाने की बात की .

मुरादाबाद महानगर के नागफनी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज बारिश के दौरान कच्चा मकान गिर गया। मकान के मलबे में दबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के चार सदस्यों को गंभीर चोटें आईं हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नागफनी थाना प्रभारी के मुताबिक क्षेत्र के नवाबपुरा गुडिया मुहल्ला के जमीर हुसैन मजदूरी करते हैं। उनका परिवार झोपड़ी में रहता था। सोमवार देर रात करीब ढाई बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई। इस दरम्यान झोपड़ी जमींदोज हो गई। पूरा परिवार झोपड़ी के मलबे में दब गया। परिजनों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर लपके।

इस दौरान भीड़ ने पूरे परिवार को मलबे से बाहर निकाला। मलवे में दबने से जमीर 56 पुत्र इकबाल हुसैन, समीर 35 पुत्र इकबाल हुसैन, सैफ 7 , सुहेल 12 व चमन आरा 32 गभीर रूप से घायल हुए। डेढ़ वर्षीय आंसू व दस वर्षीय महक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Next Story
Share it