Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक्शन मोड में गाजियाबाद पुलिस, दिनदहाड़े बदमाशों से मुठभेड़, इनामी को लगी गोली

एक्शन मोड में गाजियाबाद पुलिस, दिनदहाड़े बदमाशों से मुठभेड़, इनामी को लगी गोली
X

गाजियाबाद जिले की पुलिस पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहा हैं. मंगलवार को साहिबाबाद के व्यस्त इलाके मोहननगर में दिनदहाड़े पुलिस की कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी मेहराज सुलेमानी पुलिस की गोली से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक कार, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक बदमाश साहिबाबाद में से अलग-अलग इलाकों में सफर करने वाली सवारियों को लूट लिया करता था. इसके दो साथी मौका देखकर फरार हो गए हैं. आरोपी मेहराज सवारियों को गाड़ी में बैठाया करता था और रास्ते में उन्हें लूट लिया करता था.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है बदमाशों के खिलाफ कई अन्य थानों में विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज है. एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश बेहद शातिर किस्म के है. जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर जारी रहेगे, जिसे क्राइम ग्राफ में भारी कमी आएगी. बता दें कि बीते शुक्रवार देर रात गाजियाबाद पुलिस ने 36 घंटे में पांच मुठभेड़ के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया था.

इससे पहले बदमाशों से अलग-अलग इलाके में मुठभेड़ हो गई थी. पहली मुठभेड़ कविनगर इलाके में हुई, जहां पर नईम नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान एक कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी. घायल सिपाही और बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा पुलिस की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी है.

Next Story
Share it