Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कासगंज : देशी शराब पीने से एक की मौत तीन की हालत खराब

कासगंज : देशी शराब पीने से एक की मौत तीन की हालत खराब
X

फर्रूखाबाद जिले से खरीद कर पी गई देशी शराब से कासगंज के चार बाराती युवको की हालत खराब हो गई। जिसमें उपचार को ले जाते समय एक युवक राजवीर की मौत हो गई, जबकि तीन युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। उन्हें निजी हाॅस्पीटल से अलीगढ मेडिकल काॅलेज को भेजा गया है। घटना की खबर मिलते ही कासगंज जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया । डीएम, एसपी ने मरीजो से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली।

शराब पीने वाले चारों युवक कासगंज जिले की सोरों कोतवाली कस्बे के मोहल्ला चक्रतीर्थ के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है ये चारों युवक शुक्रवार को अमर सिंह की बारात में फर्रूखाबाद जनपद के गांव हजरत गंज थाना कम्पिल गए हुए थे। यहां उन्होंने गांव से देशी शराब के क्वाटर खरीद कर पी लिए। इसी बीच चारों की हालत खराब होने लगी। कासगंज लाते समय राजबीर सिंह की मौत हो गई, जबकि रामला, गंगासरन, उमेश की हालत खतरे में है।

मामला जहरीली शराब से संबंधित होने के चलते डीएम चंद्रप्रकाश सिंह, एसपी अशोक कुमार भी हाॅस्पीटल में पहुँच कर मरीजो से हालचाल लिए और खरीदी गई शराब के बारे में जानकारी की।डीएम ने बताया कि एक युवक राजबीर सिंह की मौत हो गई है।जहरीली शराब की बात संज्ञान मे आयी है जिसकी जांच करवा कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट..

Next Story
Share it