Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मतदान से जुड़ी भ्रामक खबरों की रिपोर्ट के लिए ट्विटर में आज से नया फीचर

मतदान से जुड़ी भ्रामक खबरों की रिपोर्ट के लिए ट्विटर में आज से नया फीचर
X

लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने के मकसद से ट्विटर के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गुरुवार से नया फीचर शुरू होने जा रहा है। इसके जरिये यूजर मतदान के बारे में भ्रामक खबरों की आसानी से रिपोर्ट कर सकेंगे।

भारत में यह नया फीचर गुरुवार से शुरू हो रहा है, लेकिन यूरोपीय संसद के चुनाव से पहले इसे वहां भी जल्द लांच किया जाएगा। इसके बाद इसे दुनिया के अन्य देशों में शुरू किया जाएगा। इस फीचर के जरिये भारत के लोग ऐसी भ्रामक जानकारियां, मसलन कैसे वोट करें, वोट का पंजीकरण कैसे करें आदि के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा ऐसे संदेश जिसमें बताया गया हो कि आप ट्वीट, एसएमएस, ईमेल या फोन कॉल के जरिये भी वोट कर सकते हैं, की भी रिपोर्ट कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक मतदान की जरूरतों के बारे में गलत जानकारियों को भी भ्रामक खबरें माना गया है। इसमें पहचान दस्तावेजों, चुनाव का तिथि या समय की आधिकारिक जानकारी से संबंधित भ्रामक बयान या जानकारियां भी शामिल हैं।

कैसे करें रिपोर्ट

- एप के ड्रॉप डाउन मेनू से 'रिपोर्ट ट्वीट' का चयन करें।

- इसके बाद 'इट्स मिसलीडिंग अबाटउ वोटिंग' का चयन करें।

- बताएं कि ट्वीट किस तरह वोटिंग के बारे में भ्रमित कर रहा है।

- फिर रिपोर्ट सबमिट कर दें।

- यह फीचर डेस्क टॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

Next Story
Share it