Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा पलटी सिपाहियाें से भरी बस, 16 लोग हुए घायल

एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा पलटी सिपाहियाें से भरी बस, 16 लोग हुए घायल
X

कन्नौज के तालग्राम में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर गोरखपुर आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र से पुलिस कर्मियों को लेकर कासगंज व मैनपुरी पुलिस लाइन जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें चालक, परिचालक व एक सब इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।

इनमें आठ को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज और तालग्राम सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ माना जा रहा है। लखनऊ की इंद्रानगर मायावती काॅलोनी तफरोही निवासी बस चालक अशोक कुमार (40) पुत्र काशीराम, परिचालक फैजाबाद कोटा सराय निवासी अंकित सिंह पाल (32) पुत्र रामभजन पाल गोरखपुर आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र से उप निरीक्षक भंवर सिंह के साथ 13 पुलिस के जवानों को छह माह के प्रशिक्षण के बाद मैनपुरी व कासगंज ले जा रहे थे।

मैनपुरी में छह और कासगंज में सात जवानों को पुलिस लाइन पहुंचना था। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे थाना तालग्राम अंतर्गत अमोलर ढिपारा के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 177 किलोमीटर पर चालक को झपकी आने से बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में सभी लोगों को चोटें आई हैं।

प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह, तिर्वा कोतवाल व चौकी प्रभारी अमोलर महेंद्र सिंह, यूपीडा सुरक्षा अधिकारी एएन द्विवेदी, गश्ती दल के कृपाल सिंह, ऊधन सिंह, राजीव, शान मोहम्मद ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पांच लोगों को मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा गया। चालक, परिचालक और उपनिरीक्षक को सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया गया।

Next Story
Share it