Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उन्नाव : आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, आठ की हालत गंभीर

उन्नाव : आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, आठ की हालत गंभीर
X

उन्नाव, । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के पिलखना गांव के सामने मंगलवार की भोर पहर दिल्ली से बिहार जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम और पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

करीब सौ यात्रियों से खचाखच भरी निजी बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। मंगलवार सुबह करीब चार बजे बस पिलखना गांव के सामने तेज रफ्तार के कारण चालक स्टेयरिंग को काबू नहीं कर सका और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज आवाज और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे गांव वालों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

इस बीच यूपीडा की पेट्रोल वैन भी पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। कुछ देर में ही पुलिस के भी पहुंच जाने पर आठ गंभीर घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। बाकी यात्रियों को पुलिस ने पीछे से आ रहे वाहनों से टोल प्लाजा पर भिजवाकर उनका सामान भी पहुंचाया। यूपीडा कर्मचारियों ने बस को एक्सप्रेस वे से हटवा कर करीब डेढ़ घंटे से बाधित यातायात को सुचारु कराया।

हादसे में ये हुए घायल

गायक रमन यादव (26) पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी कल्याणपुर पतुलहा दरभंगा, संजीव (19) पुत्र दयानन्द बरई पट्टी शिवानन्द, राकेश (29) और उसके भाई संतोष (24) पुत्र जागेश्वर साह के साथ उसकी पत्नी संगीता देवी (25), बेटी आयुषी (10), बेटे प्रिंस (6) व अंश (2) निवासी बरमपुरा, पुलपरास बिहार घायल हुए हैं।

Next Story
Share it