अल्जामियातुल इस्लामियातुन नादिरिया सोसाइटी के तत्त्वाधान में दारुल उलूम अशरफिया ख्वाजा ग़रीब नवाज़ एकेडमी की रखी गई बुनियाद

संतकबीर नगर -
सालेहपुर में हज़रत मौलाना सैयद नूरानी अशरफ़ किछौछवी के हाथों दारुलउलूम अशरफिया ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ एकेडमी की संगे बुनियाद हज़ारों लोगों की मौजूदगी में रखी गई उसके बाद नमाज़ ईशा एक नूरानी महफ़िल सजी ख्वाजा ख़्वाजगान मखदूम ऐ सिमना कान्फरेन्स आयोजित की गई जिसमे नूरानी मियां का नूरानी बयान सीरतुन्नबी पर हुवा प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से हुई प्रोग्राम में विश्व प्रसिद्ध नात ख़वां जनाब जावेद रज़ा क़ादरी (राजस्थान) आरज़ू बस्तवी सैयद माज़ अशरफ़ किछौछवी ने शिरकत की.
जलसे की सदारत सैयद सलाहुद्दीन अशरफ़ किछौछवी ने की इस प्रोग्राम के आयोजक संस्था के प्रबंधक सैयद काशिफ़ अशरफ़और नायब सदर सैयद क़ादिर अशरफ़ ने जलसे में आये सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर सैयद तारिक़ हुसैनसैयद आरिफ हुसैनसैयद समनानी अशरफसैयद फ़िरोज़ अशरफ़ भोला अंसारी अब्दुल अलीम बी डी सी माशूक़ भाई हाफ़िज़ मतीउल हक़हाफ़िज़ मोहम्मद हारून निज़ामी हाफ़िज़ अब्दुल हई अमीन अंसारी समेत सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया