Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आज भारत लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन, परिवार वाघा बॉर्डर के लिए रवाना

आज भारत लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन, परिवार वाघा बॉर्डर के लिए रवाना
X

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज पाकिस्तान से भारत लौटने वाले हैं। गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी रिहाई का एलान किया था। इमरान खान ने कहा था कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेंगे। विंग कमांडर अभिनंदन अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते वतन लौट सकते हैं। उनका परिवार उन्हें लेने के लिए वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो चुका है।

36 साल के विंग कमांडर अभिनंदन भारतीय उच्चायोग के अफसर के साथ आएंगे।

भारतीय पायलट को बिना शर्त छोड़ने पर मजबूर हुआ पाकिस्तान, दुनिया भर में अलग-थलग पड़ा।

गुरुवार को दिनभर सौदेबाजी की कोशिश करता रहा पाकिस्तान, शाम को पीएम इमरान खान का एलान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- एक 'पायलट' प्रोजेक्ट पूरा हुआ, अभी रियल करना है।

अभिनंदन को छोड़ने की घोषणा से पहले इमरान ने संसद में माना कि उन्हें बुधवार को भारत की ओर से एक और मिसाइल हमले की आशंका थी।

Next Story
Share it