Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महबूबा मुफ्ती के 'तिरंगा छोड़ने' वाले बयान पर कुमार विश्वास का तंज-'झंडा बिना डण्डे का थोड़े है बुआ, सारे भतीजे फ़र्ज़ी नहीं होते ! ज़रा सँभाल कर'

महबूबा मुफ्ती के तिरंगा छोड़ने वाले बयान पर कुमार विश्वास का तंज-झंडा बिना डण्डे का थोड़े है बुआ, सारे भतीजे फ़र्ज़ी नहीं होते ! ज़रा सँभाल कर
X

पुलवामा हमले के बाद उठी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35A खत्म करने की बात पर सूबे की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती देश को बांटने वाला बयान दिया है । केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ''आग से मत खेलो, अनुच्छेद-35A से छेड़छाड़ मत करो वरना 1947 से अब तक जो आपने नहीं देखा, वह देखोगे। यदि ऐसा होता है तो मुझे नहीं पता कि जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगा उठाने की बजाए कौन सा झंडा उठाएंगे।''

महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर तंज कसते हुए अपने ही अंदाज में कवि सम्राट कुमार विश्वास ट्वीट कर कहा कि 'झंडा बिना डण्डे का थोड़े है बुआ सारे भतीजे फ़र्ज़ी नहीं होते ! ज़रा सँभाल कर '


याद दिला दें कि जम्मू कश्मीर में 35 ए की वैधानिक मान्यता को चुनौती देने की कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में इसी हफ्ते सुनवाई करेगा। वहीं इसे लेकर एक दिन पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपना स्टैंड साफ किया , जिसमें उन्होंने कहा कि आर्टिकल 35 ए पर सिर्फ चुनी हुई सरकार फैसला ले सकती है , इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने केंद्र से कहा कि वे चुनाव कराएं ।

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार और गवर्नर की जिम्मेदारी प्रदेश में चुनाव करवाने भर की है। इसलिए चुनाव ही कराएं, लोगों को फैसला लेने दें। नई सरकार खुद ही आर्टिकल 35A को सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करेगी।


Next Story
Share it