Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिक्षा हो हर घर आम.. पर काम कर रही ख़िदमत ए आवाम - मार्टिन फैसल

शिक्षा हो हर घर आम.. पर काम कर रही ख़िदमत ए आवाम - मार्टिन फैसल
X

गाज़ियाबाद (लोनी) - सामाजिक संगठन ख़िदमत ए आवाम युवा समिति ने रविवार को शिक्षा की जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम रखा जिसमें सैकड़ो की तादाद में महिलाओं ने उत्साह के साथ मौजूदगी दी साथ ही उन्होंने जिज्ञासावश शिक्षा को आसानी से पाने के लिए सवाल भी रखे।

समिति अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने कहा हमारी शिक्षा ईकाई सालभर से ज्यादा से शिक्षा को आमजन की पहुँच तक आसानी से पहुंचाया जा सके पर कार्य कर रही है और हमारा लक्ष्य तब तक अधूरा रहेगा जब तक तालीम का चिराग हर घर मे नही जलेगा साथ ही उन्होंने बताया मिशन तालीम देशभर में शिक्षा पर बहुत बेहतर ढंग से काम कर रही है जिसके साथ मिलकर हम भी प्रयासरत है।

समिति सदस्य तंज़ुम निशा ने बताया आज के वक़्त में लड़कियाँ भी शिक्षा पाना चाहती है,जमाने के साथ कदम से कदम मिला भी रही है जरूरत है इस चीज़ को सभी के बीच तक ले जाये जिसके उद्देश्य से आज मीटिंग का आयोजन किया गया।

समिति सदस्य फराह ने कहा आज के शिक्षा के कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं की मौजूदगी दर्शाती है किस तरह आज के जमाने की लड़कियों और महिलाओं में शिक्षा के प्रति चाहत है और हम मिलकर देश की हर लड़की को शिक्षा के नजदीक लाने का हरमुमकिन प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम आयोजक एवम समिति नगर अध्यक्ष रिंकू अंसारी ने कहा हमारी समिति पिछले काफी वक़्त से इसपर काम कर रही है जिसको आगे और सक्रियता से ले जाएंगे ताकि कोई इससे या सरकार की सहूलियतों से वंचित ना रहे।

वार्ड सभासद सलाहुद्दीन अंसारी ने कहा हम बगैर भेदभाव के आवाम के लिए काम करते है आपकी किसी भी जरूरत जो आपको शिक्षा पाने से रोकती दिखेगी उसके लिए हर वक़्त मैं तैयार मिलूँगा।

समिति सचिव मौ इस्लाम ने कहा तालीम के बिना मनुष्य बेशक जानवर से बेहतर नही है इसलिए हमारी कोशिश करे इसकी बराबर फिक्र की जाए।

समिति सचिव मौ अहमद ने इवीएस फार्म के बारे में सभी को बारीकी से जानकारी देकर सभी को शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर इन सभी व कार्यक्रम आयोजकों के अलावा समिति ऑटो यूनियन महासचिव मौ रिज़वान,समिति सचिव मौ अली,वार्ड अध्यक्ष असद ज़की,शेखावत,सैकड़ो महिलाओं व अन्य जिम्मेदार शामिल रहे।

Next Story
Share it