Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जवानों की शहादत पर राजनीति से बाज आएं राहुल गांधी : अश्वनी चौबे

जवानों की शहादत पर राजनीति से बाज आएं राहुल गांधी : अश्वनी चौबे
X

वाराणसी, । केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सरकार में आने पर मुठभेड़ के दौरान जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को भी शहीद का दर्जा देने के वादे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कहा कि अर्धसैनिक बल के सिपाहियों व सेना के जवानों की शहादत पर राजनीति करने से राहुल गांधी को बाज आना चाहिए।

सर्किट हाउस में रविवार को अनौपचारिक वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कश्मीर पर सरकार के फैसलों तथा सेना को खुली छूट देने को लेकर फारूख अब्दुल्ला द्वारा उठाए गए सवाल को बेतुका बताया। कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए हमारी सेना के पास बुद्धि और शक्ति दोनों ही है। इसमें किसी की दखलंदाजी नहीं चलेगी। सरकार और सेना देश की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाएगी, उसमें किसी तरह का खलल डालना उचित नहीं है। देश की अखंडता के लिए हर किसी को एकजुट होकर काम करना चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक और मौका देने संबंधी महबूबा मुफ्ती के बयान पर अश्विनी चौबे ने कहा कि सरकार व सेना के पास देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है और हर भारतीय को इसमें साथ देना चाहिए।

Next Story
Share it