Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'किसान सम्मान योजना' का शुभारंभ, 1 करोड़ लोगों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर

किसान सम्मान योजना का शुभारंभ, 1 करोड़ लोगों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यहां गोरखपुर में पीएम किसान योजना का शुभारंभ किया और साथ ही कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी प्रयागराज कुंभ मेले में पहुंचेंगे और स्वच्छ कुंभ, स्वच्छ आभार कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसका आयोजन पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय कर रहा है।अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखनेवाले 12.5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपए सालाना की प्रत्यक्ष आय मदद मुहैया कराने की घोषणा की थी। आज किसानों को 2000 रुपए की पहली किस्त दी जा रही है। पहली किश्त 31 मार्च तक किसानों को मिल जाएगी। वहीं दूसरी किश्त भी अप्रैल में ही देने की तैयारी है।

सिंचाई परियोजनाओं को पूरा न करके, कर्जमाफी करना आसान रास्ता था। लेकिन कि कर्जमाफी से सिर्फ ऊपरी स्तर के कुछ किसानों का ही फायदा हो पाता। वो भी ऐसे किसान जिन्होंने बैंक से लोन लिया है, उन करोड़ों किसानों के बारे में कौन सोचता, जो बैंक के बजाय किसी दूसरे से कर्ज लेते हैं।

झूठ बोलना और अफवाह फैलाना इन लोगों की जन्मजात आदत है। वे ऐसा बोल रहे हैं कि अभी जो मोदी पैसा दे रहा है वो अभी देगा वो बाद में पैसा वापस ले लेगा।मैं कहता हूं कि ये पैसा न तो मोदी वापस लेगा न ही कोई अन्य।


केंद्र सरकार देगी किसानों को पैसा: PM मोदी

पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में जो पैसे किसानों को दिए जाएंगे उनके पाई-पाई केंद्र में बैठी में मोदी सरकारों की तरफ से दी जाएगी। इनमें राज्य सराकरों को कुछ नहीं करना है। राज्य सरकार को ईमानदारी के साथ किसानों की सूची बनाकर देना है।

12 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा: मोदी

देश के वो 12 करोड़ छोटे किसान, जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम भूमि है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा

किसानों को 2 हजार 21 करोड़ रुपए अभी ट्रांसफर किए गए: PM

अब तक देश के 1 करोड़ 1 लाख किसानों के बैंक खातों में इस योजना की पहली किश्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मुझे मिला है। इन किसानों को 2 हजार 21 करोड़ रुपए अभी ट्रांसफर किए गए हैं: पीएम



Next Story
Share it