Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एएमयू छात्रसंघ उपाध्यक्ष का ट्वीट, अब तक कहां थे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश जी?

एएमयू छात्रसंघ उपाध्यक्ष का ट्वीट, अब तक कहां थे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश जी?
X

अलीगढ़ । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के ट्वीट पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष हमजा सूफियान ने री-ट्वीट कर कहा है कि घटना के इतने दिन बाद हमदर्दी जताने का क्या मतलब? पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, महबूबा मुफ्ती इस पर नाराजगी जता चुकी हैं। जेएनयू, डीयू समेत कई यूनिवर्सिटी में छात्र हमारे पक्ष में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। उपाध्यक्ष ने कहा है कि सपा वैसे तो मुसलमानों की हमदर्द बनती है, अब तक अखिलेश जी कहां थे?

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने भाजपा को घेरा

एएमयू सर्किल पर हुए बवाल मामले में यूनिवर्सिटी के 14 छात्रों पर दर्ज देशद्रोह के मुकदमे को लेकर 10 दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा को घेरा है। कहा, छात्रों के खिलाफ राजद्रोह का इल्जाम हटा लिया पर भाजपा ने स्पष्ट कर दिया कि विभाजन की राजनीति उनकी पहचान है। अखिलेश ने ट्वीट में कहा है कि राजद्रोह का कोई गंभीर आरोप नहीं होता। इसका छात्रों और युवाओं के खिलाफ शस्त्र के तौर पर प्रयोग संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।

नमाज-ए-जनाजे को जुटते हैं छात्र तब तो कुछ नहीं बोलते : मानवेंद्र

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा निगरानी समिति के सदस्य व एएमयू बचाओ मंच के समन्वयक डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव को अब संवैधानिक अधिकारों की याद आ रही है। एएमयू में छात्र जब आतंकी मन्नान की नमाज-ए-जनाजे की नमाज पढऩे की कोशिश करते हैं तब उन्हें कुछ याद नहीं आता। कैंपस में ङ्क्षहदू छात्रों पर हमले होते हैं तब तो कुछ नहीं बोलते।

Next Story
Share it