Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'भाजपा निरंकुश शासन कर रही है, युवाओं बूथ सैनिक बनकर 2019 में भाजपा को हराओ'

भाजपा निरंकुश शासन कर रही है, युवाओं बूथ सैनिक बनकर 2019 में भाजपा को हराओ
X

पूर्व मुख्य मंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज प्रयागराज में हैं। पिछले दिनों उनकी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लिए उड़ान रोके जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार निरंकुशता के साथ काम कर रही है। सपा की छात्र विंग पर लाठियां चलवाना एक उदाहरण है। अखिलेश यादव ने जल्द ही छात्रों के लिए "बूथ सैनिक" बनाने और लोक सभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप भाजपा सरकार को करारा जवाब दें। बूथ सैनिक बनकर भाजपा की हार सुनिश्चित करें।

जब उनसे 12 फरवरी को इलाहाबाद आने की अनुमति से मना करने को लेकर सवाल हुआ तो उन्होने कहा, उनके पास मुझे रोकने का कोई वैध कारण नहीं था। फिर भी मुझे चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोक लिया गया। मैं कानून का पालन करता हूं इसलिए नहीं गया। लेकिन अगर सरकार इतनी ही शक्तिशाली है तो उन भगोड़े बिजनेसमैनों को क्यों नहीं रोकती जो हमारा पैसा लेकर विदेश भाग जा रहे हैं। क्या इसका मतलब ये कि उन्हें भगाने में सरकार की मिलीभगत है।

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया है कि उन्हें 12 फरवरी के प्रोग्राम में न जाने देने के लिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जबरन रोका गया। छात्रों पर लाठियां चलवाई गयी। जिसमें पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव भी घायल हो गए। इस मामले ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा को हिलाकर रख दिया।

Next Story
Share it