Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपीपीसीएसः कानपुर की बेटी जयजीत कौर टॉपर, फतेहपुर के प्रखर को मिली चौथी रैंक

यूपीपीसीएसः कानपुर की बेटी जयजीत कौर टॉपर, फतेहपुर के प्रखर को मिली चौथी रैंक
X

कानपुर की बेटी जयजीत कौर होरा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2016 टॉप कर शहर का मान बढ़ाया है। जयजीत यहां कौशलपुरी गुमटी नंबर-5 की रहने वाली हैं। खास बात है कि जयजीत के पति आशुतोष मिश्र ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है और उन्हें असिस्टेंट कमिश्नर कोऑपरेटिव पद मिला है।

शहर के 20 से अधिक उम्मीदवारों ने यूपीपीसीएस-2016 में सफलता हासिल की है। इसमें कानपुर में रहकर तैयारी करने वाले फतेहपुर के प्रखर उत्तम को चौथी रैंक मिली है। अविनाश सिंह, अंकित, राधेश्याम गोंड, स्वाती गुप्ता, लवी मिश्रा, अंबुजा त्रिवेदी, नम्रता सिंह सहित कई उम्मीदवारों ने भी सफलता हासिल की है। सफल हुए उम्मीदवारों और उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

प्रखर बताते हैं कि मां हमेशा से उनके लिए प्रेरणास्त्रोत रहीं

परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लेटलतीफी पर नाराजगी भी जाहिर की। कहा कि दो से तीन वर्ष बाद परीक्षाओं का परिणाम जारी करना युवाओं के करियर के साथ खिलवाड़ है। इसमें आयोग को सुधार की कोशिश करनी चाहिए।

पीसीएस-2016 में कानपुर के दामोदर नगर में रहकर पढ़ाई करने वाले प्रखर उत्तम को प्रदेश में चौथा स्थान मिला है। प्रखर को डिप्टी कलेक्टर पद मिला है। वह मूल रूप से फतेहपुर के बिंदकी निवासी हैं। प्रखर की मां ऊषा उत्तम बिंदकी में स्कूल चलाती थीं, जबकि पिता अनिल उत्तम किसान हैं। प्रखर बताते हैं कि मां हमेशा से उनके लिए प्रेरणास्त्रोत रहीं। उन्होंने भी पीसीएस का इंटरव्यू दिया था। जब वह तैयारी करती थीं, तो मैं छोटा था और उनकी किताबें लेकर उनसे सवाल पूछता था। प्रखर ने अपनी इस सफलता का श्रेय मामा व्यापारी नेता कमल उत्तम व प्रेम सिंह उत्तम को दिया। बताया कि दोनों ने बचपन से उन्हें और उनकी बहन को कानपुर में पढ़ाया। उन्होंने मदर टेरेसा स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है।

पूर्व सांसद की बेटी डॉ. चारू द्विवेदी का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ

बुंदेलखंड के होनहारों ने भी स्थान और मुकाम हासिल किया है। खासकर बेटियां आगे आई हैं। पूर्व सांसद और भाजपा नेता रमेशचंद्र द्विवेदी की बेटी डॉ. चारू द्विवेदी का डिप्टी एसपी (पुलिस उपाधीक्षक) पद पर चयन हुआ है। उनकी 12वीं रैंक हैं। चारू ने एमएससी में बायो टेक्नालॉजी के विषय नैनो टेक्नालॉजी से पीएचडी की है। एमटेक में भी प्रथम श्रेणी मिली। चारू ने हाईस्कूल से लेकर बीएससी तक की पढ़ाई प्रयागराज (इलाहाबाद) में की। चारू अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है। भाइयों में एक मात्र छोटा भाई रोहित है। वह एमबीए है। चारू ने बताया कि पुलिस सेवा के जरिये वह आम लोगों को न्याय और सेवा का भाव रखती हैं।

Next Story
Share it