Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलवामा में शहीद हुआ धौलपुर का लाल भागीरथ सिंह

पुलवामा में शहीद हुआ धौलपुर का लाल भागीरथ सिंह
X


कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में धौलपुर के लाल भागीरथ सिंह शहीद हो गए। शहीद भागीरथ सिंह धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के थाना दिहौली के गांव जैतपुर के रहने वाले हैं। आतंकी हमले में भागीरथ की शहादत की खबर मिलने के बाद में इलाके में शोक की लहर है।

कश्मीर के पुलवामा इलाके में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 44 जवानों में धौलपुर के लाल शहीद भागीरथ सिंह भी शामिल हैं। शहीद भागरथ सिंह सीआरपीएफ की 45 वीं बटालियन का हिस्सा थे। शहीद भागीरथ सिंह के गांव जैतपुर निवासी सरपंच कपूर चंद गुर्जर ने बताया कि भागीरथ सिंह दो दिन पूर्व 12 फरवरी को ही छुट्टी काटने के बाद में अपनी ड्यूटी पर कश्मीर रवाना हुए थे।

शहीद भागीरथ सिंह के पिता परशुराम सिंह किसान हैं। दो भाईयों में सबसे बडे़ शहीद भागीरथ सिंह के छोटे भाई बलवीर सिंह यूपी पुलिस में कार्यरत हैं तथा फिलहाल आगरा जिले के फतेहाबाद थाने पर तैनात हैं। शहीद भागीरथ सिंह अपने पीछे पत्नी रंजना देवी तथा दो बच्चे समेत पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

सरपंच कपूर चंद गुर्जर ने बताया कि करीब 27 साल की छोटी सी उम्र में ही भागीरथ सिंह ने अपने गांव जैतपुर तथा धौलपुर जिले का नाम रोशन किया है। इलाके के लोगों को उनकी शहादत पर फख्र है। उधर, जैसे ही भागीरथ सिंह की शहादत की खबर गांव पहुंची तो वहां मातम छा गया। इलाके में लोग गमगीन हैं तथा भागीरथ सिंह की बहादुरी की चर्चा कर रहे हैं।

Next Story
Share it