Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम के बयान से राहुल गांधी की असहमति, रामगोपाल बोले- उन्हीं से पूछो

मुलायम के बयान से राहुल गांधी की असहमति, रामगोपाल बोले- उन्हीं से पूछो
X

लोकसभा में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बयान पर सपा समेत अलग-अलग पार्टियों की प्रतिक्रियां आ गई हैं. लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने कहा कि मुलायम सिंह हमारी प्राथमिकता नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं उनसे (मुलायम सिंह) असहमत हूं, लेकिन राजनीति में मुलायम सिंह यादव जी की भूमिका अहम है और मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं.

वहीं, सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि इसका जवाब मुलायम सिंह जी खुद बेहतर दे पाएंगे. मेरे मुताबिक, मुलायम जी ने जीवन भर पीएम और बीजेपी को टक्कर दी है, वह अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करते रहेंगे. हालांकि, 'आजतक' की ओर से बार-बार सवाल पूछे जाने पर रामगोपाल यादव झल्ला गए और कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या उन्होंने कहा है, मुझे आपसे इसके बारे में पता चला है.'

सपा नेता रविदास मल्हौत्रा ने कहा कि मुझे उस संदर्भ के बारे में जानकारी नहीं है जिसमें नेता जी ने यह बयान दिया था, लेकिन हम केंद्र में सरकार बदलना चाहते हैं. खुद पीएम अपने निर्वाचन क्षेत्र से हारेंगे.

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह मुलायम सिंह का विशेषाधिकार है कि वह किसी भी तारीफ करें. हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं.

Next Story
Share it