Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने लगाई गंगा में छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने लगाई गंगा में छलांग, मछुआरों ने बचाई जान
X

मीरजापुर । चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बालूघाट स्थित गंगा पुल से छलांग लगाकर किशोरी ने खुदकशी करने का प्रयास किया। गंगा में नाव से मछली पकड़ रहे मछुआरों ने जब देखा तो उन्होंने तत्काल प्रयास कर किशोरी को बाहर निकाल लिया और आसपास के लोगों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना बुधवार सुबह की है। बताया जाता है कि किशोरी को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया था जिससे क्षुब्ध होकर किशोरी ने यह कदम उठाया।

राजातालाब वाराणसी के बढ़ैनी गांव निवासी काशीनाथ यादव की बड़ी बेटी का विवाह कछवा रोड निवासी चंदन यादव के साथ हुआ है। चंदन का खेत व मकान चुनार कोतवाली अंतर्गत कुबां कला गांव में है। जहां चंदन की सास व साली जीरा (16) आई हुई थीं। बुधवार की सुबह चंदन की सास ने किसी बात को लेकर अपनी पुत्री को डांट दिया। इसके बाद अपने जीजा चंदन के ममेरे भाई अभय यादव निवासी बिहड़ा, वाराणसी के साथ बाइक पर जीरा अपने गांव बढ़ैनी वापस जाने के लिए निकली।

जहां रास्ते में चुनार पुल पर उसने अपनी चप्पल गिरा दी और बाइक रोकने को कहा और अभय के बाइक रोकते ही उसने गंगा में छलांग लगा दी जिससे अभय स्तब्ध रह गया। इसके बाद पुल पर से राहगीरों ने हल्ला मचाना शुरू किया तो नीचे गंगा में नाव पर मछली मार रहे गुड्डू साहनी, नाटे साहनी आदि ने तत्काल गंगा में कूद कर जीरा को बाहर निकाला और आसपास के लोगों की सहायता से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घटना की जानकारी अभय ने अपने चंदन को फोन पर दी। जिसके बाद मौके पर परिजन भी पहुंच चुके थे।

Next Story
Share it