Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सात दिवसीय स्पोर्टस् मीट का समापन के दिन आयोजित फाइनल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सात दिवसीय स्पोर्टस् मीट का समापन के दिन आयोजित फाइनल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
X

रचित मिश्र

पीलीभीत। गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल में चल रहे सात दिवसीय स्पोर्टस् मीट के सातवें एवं अंतिम दिन 100, 200 व 400 मीटर रिले रेस, कबड्डी, फुटबॉल, टग-ऑफ-वार, खो-खो की प्रतियोगिताओं का फाइनल आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ खेलों का आनन्द लिया। किताबों को छोड़कर कुछ समय के लिए सभी ने खेलों की तरफ रूझान करते हुए जमकर खेल खेले। मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक क्रिया-कलाप की दृष्टि से भी खेल जरूरी है। सभी प्रतियोगिताओं के नतीजे सोमवार को सामने आए, जिसमें छात्रा वर्ग से 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर 'एलीटस क्लब' की वैश्नवी, दूसरे स्थान पर 'लैजन्डस क्लब' की भूमि एवं तीसरा स्थान विक्टर क्लब की छाया ने हासिल किया। छात्र वर्ग से 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर 'विक्टर क्लब' के दिवेश, दूसरे स्थान पर 'लैजेन्ड्स क्लब' के सम्भव व तीसरे स्थान पर 'लैजेन्ड्स क्लब' के जीत रहे तो वहीं छात्रा वर्ग से 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर सुप्रीम क्लब से छवि, दूसरे स्थान पर लेजेन्ड््स क्लब से प्राची एवं तीसरे स्थान पर सुप्रीम क्लब से पूर्णिमा रहीं। छात्र वर्ग से 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर सुप्रीम क्लब के पवन, दूसरे स्थान पर लेजेन्ड्स क्लब के सुधीर व तीसरे स्थान पर एलिट्स क्लब के सुमित रहे। छात्रा वर्ग से रिले रेस में प्रथम स्थान पर लेजेन्ड्स क्लब से कल्पना, दिव्यांशी, लक्ष्मी, दूसरे स्थान पर सुप्रीम क्लब से पूर्णिमा, मुस्कान, अनुष्का व एलिट्स क्लब से ईशा पाण्डेय, ध्रुवी, प्रियांशी, ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग से रिले रेस में प्रथम स्थान पर सुप्रीम क्लब से कुनाल, सौरभ, पवन, दूसरे स्थान पर लेजेन्ड्स क्लब से सुधीर, विशाल, अभिनय व तीसरे स्थान पर एलिट्स क्लब से अज़ान, प्रणव, अदित्य पाठक रहे। खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लेजेन्ड्स क्लब व रनरअप विक्टर क्लब, फुटबॉल में प्रथम स्थान पर सुप्रीम क्लब व रनरअप एलीट्स क्लब, कबड्डी में प्रथम स्थान पर विक्टर क्लब व रनरअप एलीट्स क्लब रहे। छात्र वर्ग से टग ऑफ वॉर में प्रथम स्थान पर एलिट्स क्लब व रनरअप लेजेन्ड्स क्लब, छात्रा वर्ग से टग ऑफ वॉर में प्रथम स्थान पर एलिट्स क्लब व रनरअप लेजेन्ड्स क्लब विजयी रहा। अंत में सभी खेलों के माध्यम से प्रथम स्थान पर 'लेजेन्ड्स क्लब' व दूसरे स्थान पर 'एलिट्स क्लब' व तृतीय स्थान पर सुप्रीम क्लब रहा। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक निशांत गोस्वामी ने मॉम्स प्राइड स्कूल की एक नई पहल 'श्री एमजी गोस्वामी छात्रवृत्ति योजना' जो बीते वर्ष से आरम्भ की गई थी, में स्कूल की सर्वश्रेष्ठ 11 बालिकाओं को, जो पढ़ाई में अच्छी है परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनके शिक्षा के मार्ग में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए आगामी 2019-20 के सत्र् में पूरे वर्ष की शुल्क मुक्ति कर इस योजना से लाभान्वित किया, जिसमें कक्षा प्ले ग्रुप से इनाया रब, नर्सरी से शगुन, केजी से भूमिका, कक्षा 1 से मिष्ठी, कक्षा 2 से अवन्तिका सोनकर, कक्षा 3 से दिया शर्मा, कक्षा 4 से मदनी फातीमा, कक्षा 5 से मुनीज़ा शम्सी, छाया मौर्य, कक्षा 6 से माही श्रीवास्तव व कक्षा 7 से वजीहा की पूरे सत्र् की टयूशन फीस माफ की गई।

कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गुप्ता, इरफान अंसारी व निलोफर ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक निशांत गोस्वामी व प्रधानाचार्या सोनिया गोस्वामी, फैसल, अंकिता, कमलेश, बुशरा, सरीन, गुलफिशा, सवा, शुभम आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Next Story
Share it