Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड: औचक निरीक्षण पर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

यूपी बोर्ड:  औचक निरीक्षण पर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
X

यूपी बोर्ड के अनिवार्य विषयों की परीक्षा आज से प्रारम्भ हो गई। जिसके लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर चहल-पहल रही। बोर्ड परीक्षाएं सात फरवरी को शुरू हो गई थीं लेकिन आज से अनिवार्य विषयों की परीक्षा प्रारम्भ हो रही है।

नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से परीक्षाकेंद्रों पर खास नजर रखी जा रही है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

परीक्षा में करीब 58 लाख विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। पहली पाली में हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी एवं इंटरमीडिएट में बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली के 32.08 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में हिंदी एवं सामान्य हिंदी के 26.27 लाख परीक्षार्थी हैं। इस प्रकार दोनों पालियों में मिलाकर कुल 58 लाख से अधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

नकल रोकने के लिए 448 अति संवेदनशील केंद्र

बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि नकल रोकने के लिए प्रदेश भर में कुल 1314 संवेदनशील एवं 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सकुशल पूरी कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सचल दस्ते भी नियुक्त किए गए हैं। सचिव ने बताया कि परीक्षा में प्रदेश भर में 2.50 लाख कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं।

Next Story
Share it