Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कबीर महोत्सव की तैयारिया शुरू

कबीर महोत्सव की तैयारिया शुरू
X

अयोध्या।श्री सत्य कबीर सेवा न्यास व डॉ. अंबेडकर सेवा समिति के तत्वाधान में मसौधा बाजार स्थित राणी सती मंदिर के परिसर में कबीर महोत्सव 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा। महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए राणी सती मंदिर में रविवार को बैठक कर महोत्सव तैयारी 21 सदस्यो की समिति का गठन किया गया | कबीर महोत्सव की तैयारी बैठक का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष प्रदीप कोरी ने कबीर साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया |

बैठक में साथियों को संबोधित करते हुए श्री कोरी ने कहा कबीर महोत्सव के मध्यम से हम सब कबीर साहेब के विचारों को संसार में फैला कर दुनिया को अमन शांति के पथ पर चलने का संदेश देकर दुनिया को पुनः महायुद्ध से बचाने का एक प्रयास करना चाहते हैं |

बैठक में महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष डॉ. राम सजीवन कोरी ने बताया महोत्सव में अयोध्या के अलावा अंबेडकरनगर,गोंडा, सुल्तानपुर, वाराणसी, संतकबीरनगर सहित कई अन्य जनपदों के कबीर आश्रमों के सुवक्ता कबीर साहेब के विचारों को दोहा,भजन व गीत के मध्यम से प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा |

समित के महामंत्री समरजीत कोरी ने ने बताया मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति के बड़े भाई रामस्वरूप कोविंग व विशिष्ट अतिथि के रूप में कबीर पुण्य स्थली मगहर के महंत संत विचार साहेब होंगे | बैठक का संचालन करते हुए समिति के सचिव एसपी कोरी राजू ने कार्यक्रम के रूप रेखा के बारे में विस्तार से बताया | बैठक में मनोज कुमार, अशीष पटेल, राजकुमार मौर्य ,डा रामकरन कोरी, प्रधान डॉ.बृजेश चौधरी, ज्ञानमती कोरी ,अरविंद कोरी, ईश्वरदीनकोरी, राजेंद्र कुमार, पवन कोरी, डा राजमणि कोरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Next Story
Share it