Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने संसदीय समिति के समन पर आने से मना किया

ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने संसदीय समिति के समन पर आने से मना किया
X

भारत की संसदीय समिति द्वारा समन दिए जाने पर ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी और शीर्ष अधिकारियों ने समिति के समक्ष उपस्थित होने से इनकार कर दिया है। जैक डॉर्सी और शीर्ष अधिकारियों को आईटी के लिए बनी संसदीय समिति ने समन भेजा था। समिति ने ट्विटर के अधिकारियों को पेश होने के लिए 10 दिन का वक्त दिया था। इस संसदीय समिति को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर हेड कर रहे हैं। ठाकुर ने 1 फरवरी को ट्विटर को पत्र भेजकर बुलाया था।

सोशल मीडिया पर लोगों के हितों की रक्षा किस प्रकार की जा रही है उसके संबंध में बातचीत करने के लिए पहले 7 फरवरी को मीटिंग रखी गई थी पर बाद में उसे 11 फरवरी कर दिया गया। समिति का मानना था कि ये समय इस लिए बढ़ाया गया जिस से ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी समेत कुछ सीनियर अधिकारी आने के लिए पर्याप्त वक्त निकाल सकें।

Next Story
Share it