Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वोट बैंक के स्वार्थ के लिए असम को बर्बाद नहीं होने देंगे

वोट बैंक के स्वार्थ के लिए असम को बर्बाद नहीं होने देंगे
X

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम के गुवाहाटी में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण किया। यहां पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपल्बधियां गिनाई और उन्होंने कहा कि विकास की इसी कड़ी में आज अरुणाचल में एक साथ दो एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश के लिए तो ये और भी अहम अवसर है, क्योंकि आज़ादी के इतने वर्षों तक यहां एक भी ऐसा एयरपोर्ट नहीं था जहां नियमित रूप से बड़े यात्री जहाज़ उतर पाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की खातिर असम को बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने असम को चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है उनसे वे लड़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि देश की एकता रहनी चाहिए, असम बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि असम के लोगों के साथ उनका एक लगाव है।

राष्ट्र रत्न भूपेन हजारिका को पहचानने में दशकों देरी हो गई। इस देरी के लिए कौन कसूरवार है? उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि बीजेपी सरकार को गोपीनाथ बरदोलोई और भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का मौका मिला।

इससे पहले, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित रैली में राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेने के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित किया।

Next Story
Share it