Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

परीक्षा केन्द्र पर 30 मिनट पूर्व पहुंचे परीक्षार्थी : तसलीम खान

परीक्षा केन्द्र पर 30 मिनट पूर्व पहुंचे परीक्षार्थी : तसलीम खान
X

मुरादाबाद कुंदरकी

हाईस्कूल व इण्टर के बोर्ड परीक्षा केन्द्र बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज भीकनपुर में अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक तसलीम खान ने सभी परीक्षार्थियो से आह्वान किया है कि वह परीक्षा के दिन परीक्षा समय से 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाएं। जिससे कि वह सुकून के साथ अपने परीक्षा कक्ष में के बाद बैठ जायें। अक्सर ऐसा देखा गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा समय प्रारम्भ होने के पश्चात पहुचते और बहाने बनाते हैं। केन्द्र व्यवस्थापक तसलीम खान ने बताया कि परीक्षा की प्रथम पाली प्रात: 8:00 बजे से द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 बजे प्रारम्भ होती है। इसलिए सभी परीक्षार्थी प्रथम पाली में प्रात: 7:30 बजे तक और द्वितीय पाली में अपराह्न 1:30 बजे तक अपने अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जायेगे तो परीक्षा नियमावली के अनुसार उनकी जांच/तलाशी समय रहते हो जायेगी । इस बार शासन ने परीक्षा की शुचिता, पवित्रता व पारदर्शिता बनाये रखने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट बाद पहुंचता है तो उस परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित मानकर अनुपस्थित दिखा दिया जायेगा।

अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक तसलीम खान कहते हैं कि बोर्ड परीक्षा के इस पावन पर्व के अवसर पर सभी परीक्षार्थी तनावमुक्त होकर परीक्षा में बैठे और अपने परीक्षा केन्द्रों पर नियमावली के अनुसार परीक्षा समय से 30 मिनट पूर्व पहुंच जायें।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it