Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी मजदूर सभा ने मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौपा

समाजवादी मजदूर सभा ने मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौपा
X

सीतापुर : आज जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी सीतापुर में समाजवादी मजदूर सभा द्वारा संपूर्ण प्रदेश के भवन निर्माण मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा की कार्य योजनाएं दो वर्ष से बिल्कुल बंद है!, वह प्रारम्भ की जाए! को लेकर समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष देशराज यादव ने सपा जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च कर जिला श्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ में प्रवीन सैनी, शेखर यादव, जय सिंह, इसहाक गाजी, अता उल्ला खाँ, राज किशोर गौतम, अनूप कुमार, रामशांकर, भोला राजवंशी, मन्निलाल राजवंशी, महादेव यादव, शैलेंद्र राज लोग उपस्थित रहे.

प्रवीन सैनी ने बोला ..सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में मजदूरों के हितों के लिए तरह-तरह की योजना चलाई गई। वहीं सपा ने अपने घोषणा पत्र में नारा दिया था कि रोटी कपड़ा सस्ती हों, दवाई-पढ़ाई मुफ्ती हो। इसको सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में साकार करने का काम किया। जितनी सपा ने मजदूरों के हितों के लिए कल्याणकारी योजनाए चलाई थी उतना किसी भी सरकार ने नहीं चलाई हैं।

जब से प्रदेश और केंद्र मे भाजपा की सरकार आई है। जनता का बुरा हाल है। किसान मजूदर रोटी के लिए मोहताज है। नोटबंदी और जीएसटी के कारण छोटे-छोटे कारखाने बंदी के कगार पर आ गए। लघु कारखानों में काम करने वाले मजदूर काम न मिलने के कारण अब घर बैठे हुए हैं। जिससे बेरोजगारी की समस्या अधिक बढ़ी हुई है।



Next Story
Share it