Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बजट से यूपी में जबरदस्त उत्साह, लोगों ने बताया जनता का बजट

बजट से यूपी में जबरदस्त उत्साह, लोगों ने बताया जनता का बजट
X

केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों से लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. लोगों ने मोदी सरकार के आखिरी बजट में किए गए ऐलानों का स्वागत करते हुए इसे सही मायने में जनता का बजट बताया. खासकर किसान और मध्यम वर्ग के लोग कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किये बजट को लेकर खासा उत्साहित दिखे.

ताजनगरी आगरा के लोग बेहद को लेकर खुश नजर आए. नौकरी पेशा लोगों ने इस बजट को आम आदमी का बजट करार दिया, जबकि किसानों ने इसका दिल खोलकर स्वागत किया. शहीद स्मारक पार्क पर लोगों का कहना था कि सरकार ने जो बजट पास किया है वह छोट कर्मचारियों के लिए काफी बड़ी रहत है. टैक्स में छूट ही माध्यम वर्ग के लिए सबसे राहत है.

एक कर्मचारी ने कहा कि अगर इस बजट की एक वाक्यों में व्याख्या की जाए तो यही कहा जाएगा की यह सही मायने में जनता का बजट है. उधर एक किसान ने कहा कि 6 हजार सालाना निश्चित इनकम से किसानों में ख़ुशी है. मोदी जी से उम्मीद थी कि वे किसानों के लिए कुछ करेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा किया.

प्रयागराज में भी बजट को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. अंतरिम बजट का कुंभ मेले में आये श्रद्धालुओं ने भी स्वागत किया है. इनकम टैक्स का स्लैब ढ़ाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने का लोगों ने स्वागत किया है. इसके साथ ही एफडी के दस ब्याज पर इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाकर चालीस हजार किए जाने को भी बेहतर कदम लोगों ने बताया है. खासतौर पर वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा बजट में जवानों और किसानों के लिए किए गए प्रावधानों की भी लोगों ने सराहना की है.

उधर कानपुर में भी लोगों ने मोदी सरकार के आखिरी बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में माध्यम वर्ग और किसानों के लिए जो प्रावधान किए गए हैं वह स्वागत योग्य है. इसका फायदा लोगों को मिलेगा और वह राहत की सांस ले सकेगा.

गाजियाबाद में मजदूरों ने 60 साल के उम्र में 3 हजार मासिक पेंशन योजना की जमकर तारीफ़ की. उनका कहना था कि अगर बुढ़ापे में तीन हजार की पेंशन मिलती है तो कम से कम उनके लिए दवाई का खर्च तो बचेगा. साथ ही खाने का जुगाड़ भी हो पाएगा.

Next Story
Share it