Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारत को बड़ी कामयाबी, अगस्ता वेस्टलैंड केस के आरोपी राजीव सक्सेना को भारत लाया जाएगा

भारत को बड़ी कामयाबी, अगस्ता वेस्टलैंड केस के आरोपी राजीव सक्सेना को भारत लाया जाएगा
X

भारत की जांच एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अगस्ता वेस्टलैंड केस के आरोपी राजीव सक्सेना को दुबई से भारत लाने की इजाजत मिल गई है. इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी दीपक तलवा को भी दुबई से भारत लाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक ये दोनों बुधवार को देर रात भारत पहुंच सकते हैं. इऩ्हें दुबई से लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट भेजी गई है.

पिछले साल दिसंबर में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजीव सक्सेना की ओर से दायर अर्जी पर फैसला टाल दिया था. अब इस मामले में 6 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा. सक्‍सेना ने पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जारी गैरजमानती वारंट को चुनौती दे रखी है. गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में दुबई की यूएचवाई नामक कंपनी के निदेशक राजीव सक्सेना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

पिछले साल नवंबर में सीबीआई ने दीपक तलवार के खिलाफ केस दर्ज किया था. इन पर आरोप है कि एक एनजीओ के जरिए इन्होंने 90 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी.

Next Story
Share it