Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डॉ. फौजदार यादव को मिला सम्मान, हर्षित हो उठा साकेत कालेज का समस्त स्टॉफ

डॉ. फौजदार यादव को मिला सम्मान, हर्षित हो उठा साकेत कालेज का समस्त स्टॉफ
X

वासुदेव यादव

अयाेध्या। का.सु. साकेत महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. फाैजदार यादव काे कृषि शिक्षा एवं शाेध में भारत रत्न मदर टेरेसा गाेल्ड मेडल- २०१८ से अलंकृत किया गया। उक्त आशय की जानकारी साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय माेहन श्रीवास्तव ने एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि डॉ. यादव काे यह गाेल्ड मेडल ग्लाेबल इकाेनाेमिक प्राेग्रेस एण्ड रिसर्च एसाेसिएशन(GEPRA) इण्डिया ने चैन्नई, तमिलनाडु में दिया है। जाे हमारे महाविद्यालय के लिए साैभाग्य का विषय व गाैरयमयी क्षण है। विश्व पटल पर यहां के अध्यापक ने ख्याति प्राप्त किया है। साथ ही साथ जिले व विद्यालय का नाम देश-दुनिया में बढ़ाया। उन्होंने साकेत के हर शिक्षकाें काे आश्वासन दिलाते हुए कहाकि यह महाविद्यालय उन्हें हर प्रकार की सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्राचार्य ने बताया कि डॉ. फाैजदार यादव अभी जल्द ही नवम्बर माह में थाईलैण्ड के कृषि विभाग द्वारा आमंत्रण पर, अपने अब तक के शाेध कार्य काे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया। शाेध में उन्होंने अपने तीन बिन्दुओं पर १८ देशाें का समर्थन हासिल किया। डॉ. यादव पादप राेग विज्ञान के वैज्ञानिक हैं। इनके निर्देशन में विभिन्न विश्वविद्यालयाें में कुल १५ शाेध छात्र पीएचडी उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। यह महाविद्यालय में अनुशासन समिति के अध्यक्ष, मुख्य छात्र कल्याण व मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में अपने दायित्वाें का निर्वहन कर चुके हैं। वह विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विषय के अध्ययन बाेर्ड और शाेध समिति संयोजक व विद्या परिषद के सदस्य हैं। गाेल्ड मेडल २०१८ सम्मान से अभिभूत डॉ. फाैजदार यादव ने कहाकि इस सम्मान के लिए मैं साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य का बहुत ऋणी हूं, जिन्होंने ने मुझे थाईलैण्ड जाने का अवसर प्रदान किया। यह महाविद्यालय मेरे लिए किसी कैम्ब्रिज विद्यालय से कम नही है। यही से मैं जुड़ा रहा। साथ ही अपनी शिक्षा व शाेध ग्रहण किया है। अब एक अध्यापक के रूप में महाविद्यालय काे अपनी सेवा दे रहा हूं। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से साकेत के मीडिया प्रभारी डॉ. मिर्जा शहाब शाह, डॉ. राम अवतार, डॉ. महेन्द्र पाठक, डॉ. डीएन सिंह, डॉ. शिवप्रकाश तिवारी, डॉ. बृजविलास पाण्डेय, डॉ. याेगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. संताेष कुमार, डॉ. याेगेन्द्र सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it