Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पटरी टूटने से कानपुर-लखनऊ रूट पर सवा घंटे थमा रहा रेल यातायात

पटरी टूटने से कानपुर-लखनऊ रूट पर सवा घंटे थमा रहा रेल यातायात
X

उन्नाव । कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर जैतीपुर और हरौनी के मध्य रविवार सुबह पटरी टूटने से (ट्रैक फ्रैक्चर) ट्रेनों का संचालन थम गया। पेट्रोलिंग कर रहे रेल पथ कर्मी ने पटरी टूटी देखी तो उसने तत्काल स्टेशन पर सूचना दी। इसके बाद कानपुर से लखनऊ जा रहीं ट्रेनों को उन्नाव सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया। तकनीकी टीम ने पटरी की मरम्मत की और करीब सवा घंटे के बाद ट्रेनों को कॉशन देकर धीमी गति से निकाला गया।

ठंड में रेल पटरी चटकने का सिलसिला अभी जारी है। रविवार को कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर डाउन ट्रैक पर सुबह 8:20 बजे जैतीपुर और हरौनी स्टेशन के बीच पटरी टूट गई। सेमरा गांव के पास पेट्रोलिंग कर रहे रेल पथ कर्मी की नजर टूटी पटरी पर पड़ी तो उसके हाथ पांव फूल गए। वह साथी कर्मचारी के साथ ट्रैक के पास पहुंचा और उसने फौरन स्टेशन मास्टर को फोन किया।

पटरी टूटने की जानकारी पर डालन मेें ट्रेनों को रोका गया। ट्रैक को जांचने के लिए जूनियर इंजीनियर रेल पथ ने कार्य शुरू कराया। पटरी की अस्थाई मरम्मत के बाद रोकी गईं ट्रेनों को करीब सवा घंटा बाद कॉशन देकर धीमी गति से रवाना किया गया। डाउन की ट्रेनें 20 किमी प्रति घंटा के कॉशन पर कानपुर रवाना हुईं। जूनियर इंजीनियर रमेश यादव ने बताया कि डाउन ट्रैक पर फ्रैक्चर र है, जिसे लखनऊ सेक्शन की टीम दुरुस्त कर रही है।

Next Story
Share it