Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक सौ बीस छात्रों को दिया गया निशुल्क स्वेटर।

एक सौ बीस छात्रों को दिया गया निशुल्क स्वेटर।
X

मेरे स्कूल के छात्र आईएएस पीसीएस बन करें देश का नाम रोशन :-सुशील कुमार मिश्र


मेजारोड (प्रयागराज)। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बरी में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सेन्ट पीटर्स के मैनेजर साकेत तिवारी रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार मिश्र रहे। बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने कार्यक्रम के दौरान स्कूल के लगभग 120 छात्रों को स्वेटर वितरण किया।स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद साकेत तिवारी ने मैनेजर सुशील कुमार मिश्र की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्वेटर वितरण कार्यक्रम समाज के लिए एक उदाहरण है। इससे समाज को सीख लेनी चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि स्कूल में जिस तरह से शिक्षण व्यवस्था देखने को मिल रही है वह काबिले तारीफ है। स्कूल प्रबंधन की मेहनत का नतीजा है कि स्कूल को नर्सरी से कक्षा 8 तक की मान्यता जल्द ही मिल गई। इस दौरान सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि मेरी तमन्ना है कि मेरे स्कूल के बच्चे पढ़कर आईएस पीसीएस बने और देश का नाम रोशन करें। इस दौरान मुख्य रूप से प्रिंसिपल शोभित सरकार, नीलिमा गुप्ता, काजल, अंबुज सहित दर्जनों अभिभावक व अध्यापक सहित छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम के अंत में रमेश चंद्र मिश्र ने कार्यक्रम में आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया साथ ही छात्रों को शुभकामना दी।

Next Story
Share it