Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फरार पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

फरार पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल मध्य प्रदेश से गिरफ्तार
X

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आज बड़ी सफलता प्राप्त की है। करोड़ों की बकायेदारी के साथ ही वाराणसी में बैंक कर्मी की हत्या के मामले में फरार पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल को एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के दमोह से गिरफ्तार किया है। जायसवाल पर 25 हजार का ईनाम घोषित है। उसका पुत्र अभी भी फरार चल रहा है। यूपी एसटीएफ की टीम ने चंदौली से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद बने जवाहर जायसवाल को मध्य प्रदेश के दमोह से गिरफ्तार किया है। जवाहर जायसवाल बैंक पर करोड़ों की देनदारी के साथ ही 2012 में वाराणसी में बैंक कर्मी महेश जायसवाल की हत्या में वांछित है। उसके ऊपर महराजगंज के चीनी मिल प्रकरण में करोड़ों की बकायेदारी भी है।

वाराणसी में चार दिसंबर 2018 को बाप-बेटे के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद फरार बाप-बेटे पर वाराणसी पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। वाराणसी में बैंक कर्मी की हत्या के मामले में फरार चंदौली से सपा के पूर्व सांसद और 25 हजार के इनामी जवाहर जायसवाल को एसटीएफ ने कल देर रात मध्य प्रदेश के दमोह से गिरफ्तार किया। पुलिस दमोह की कोर्ट में पेश कर जवाहर को ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लेकर आएगी। एसटीएफ की वाराणसी इकाई को सर्विलांस की मदद से जवाहर के दमोह में छिपे होने की सूचना मिली थी। इससे पहले जवाहर के खिलाफ पुलिस की ओर से लुक आउट नोटिस जारी की जा चुकी थी। पुलिस अब भी जवाहर का बेटे गौरव जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

वाराणसी के अर्दली बाजार निवासी बैंक कर्मी महेश जायसवाल की 23 अप्रैल, 2012 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महाराजगंज पुलिस को गन्ना किसानों के 23 करोड़ रूपये बकाया को लेकर समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल की तलाश थी। जवाहर का बेटा 25 हजार का इनामी गौरव जायसवाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है और उसकी तलाश जारी है। गिरफ्तारी की पुष्टि सीओ एसटीएफ विनोद सिंह ने की है।

Next Story
Share it