Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा-बसपा गठबंधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-बढ़ेगी अराजकता व राजनीतिक अस्थिरता

सपा-बसपा गठबंधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-बढ़ेगी अराजकता व राजनीतिक अस्थिरता
X

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी में गठबंधन के साथ लोकसभा में 38-38 सीट पर प्रत्याशी उतारने के फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में भले ही कितना भी बड़ा गठबंधन हो जाए, लेकिन जनता को पता है कि किसकी सरकार बनानी है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा 2014 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एक 'मजबूत एवं सक्षम' सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा व बसपा का महागठबंधन तो अराजकता, भ्रष्टाचार और राजनीतिक अस्थिरता लेकर आएगा। लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन की घोषणा के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, वह महागठबंधन के बारे में बातें कर रहे हैं। प्रदेश में यह गठबंधन भ्रष्टाचार, अराजकता और राजनीतिक अस्थिरता के लिए है। भाजपा ने तो समाज के सभी वर्गों के विकास और लोगों की आस्था के सम्मान पर ध्यान देकर 'राम व रोटी' को सम्मानित किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि इस पार्टी ने परिवार के हित को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही हर जगह जातिवाद व क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया। इसके कारण देश 50 वर्ष के लंबे समय तक अनिश्चितता की स्थिति में रहा था। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं और सुशासन के माध्यम से देश को इस स्थिति से बाहर निकाला।

Next Story
Share it