Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

NIA का मेरठ में छापा, ISIS मॉड्यूल से जुड़ा एक और आरोपित गिरफ्तार

NIA का मेरठ में छापा, ISIS मॉड्यूल से जुड़ा एक और आरोपित गिरफ्तार
X

मेरठ । एनआइए ने मेरठ में फिर छापेमारी की है। आइएसआइएस के मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम से जुड़े केस में यह छापेमारी की गई। टीम ने मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के जसोरा गांव के रहने वाले आरोपित मोहम्मद अबसर को गिरफ्तार किया है। मो. अबसर हापुड़ के एक मदरसे में पढ़ाता है। इस पर आतंकी साजिश रचने का आरोप है। आरोपित को आज दिल्ली स्थि‍त एनआइए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर गया था

एनआइए की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार शुक्रवार देर शाम मो. अबसर (24 वर्ष) पुत्र सरफराज को गिरफ्तार किया गया। वह जामिया हुसैनिया अबुल हसन, पिपलेड़ा, हापुड़ जिला गाजियाबाद में पढ़ाता है। मो. अबसर ने मई से अगस्त 2018 के बीच तीन बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। उसके साथ आतंकी साजिश रचने का एक और आरोपित इफ्तेकार साकिब भी जम्मू-कश्मीर गया था।

मेरठ में छापा

शनिवार सुबह मो. अबसर को साथ लेकर मेरठ और हापुड़ में तीन जगह छापेमारी की गई। टीम पहले मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के जिसोरा गांव पहुंची। इसके बाद अजराड़ा में छापा मारा। सूत्रों के अनुसर यहां से मो. अबसर का मोबाइल और एक बैग बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान एनआइए के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

दो ने किया सरेंडर

दूसरी तरफ, राधना निवासी नईम की गिरफ्तारी के बाद गांव के ही मतलूब और उसके भाई महबूब का नाम भी हथियार मुहैया कराने वालों में प्रकाश में आया था। सूचना है कि इन दोनों भाइयों ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है, जिन्हें एनआइए के हवाले कर दिया गया है।

Next Story
Share it