Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्कूल के छत की बाउंड्रीवाल ढही, नीचे गिरने से दस बच्चे घायल

स्कूल के छत की बाउंड्रीवाल ढही, नीचे गिरने से दस बच्चे घायल
X

फर्रुखाबाद । जिले में शिक्षा विभाग की मिलीभगत से जगह जगह बिना मान्यता वाले स्कूल संचालित हैं। शुक्रवार को शहर के बिर्राबाग कादरीगेट पर ऐसे ही संचालित स्मार्ट किड्स एकेडमिक स्कूल की बाउंड्रीवाल गिरने से दस बच्चे घायल हो गए।

बताते हैं स्कूल में दोपहर को लंच था। बच्चे छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ बच्चे छत की बाउंड्रीवाल के सहारे खड़े थे। इसी दौरान उसकी चार इंच की कमजोर बाउंड्रीवाल उखड़कर गिर गई। बाउंड्रीवाल के मलबे के साथ 10 बच्चे भी नीचे आ गिरे। इससे सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। स्कूल संचालक अरुण सिंह व प्रधानाचार्य पूरन सिंह अन्य बच्चों को लेकर स्कूल में ताला बंद करके निकल गए। आसपास के लोगों और कुछ शिक्षिकाओं ने बच्चों को इधर-उधर निजी क्लीनिकों में भर्ती कराया।

शहर के आरके क्लीनिक पर कक्षा छह के छात्र दिव्यांश निवासी कादरीगेट, उज्ज्वल सिंह निवासी गंगानगर, पवन निवासी बिर्राबाग, व कक्षा पांच के छात्र कुनाल दुबे निवासी गंगानगर व कक्षा तीन के छात्र प्रिंस निवासी बिर्राबाग को भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल एक बालक का इलाज एक मेडिकल स्टोर में कराकर उसे गोपनीय स्थान पर भेज दिया गया। घटना के एक घंटे बाद तक शिक्षा विभाग या पुलिस से कोई नहीं पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही बदहवासी की हालत में कई अभिभावक वहां पहुंचे। वहां स्कूल में ताला लगा देख उन्होंने हंगामा किया। बाद में वह अपने बच्चे की तलाश में निजी अस्पतालों में पहुंचे।

Next Story
Share it