Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी जश्ने गौसुल वरा कॉन्फ्रेंस में हुआ बच्चों का इल्मी मुकाबला

मुरादाबाद बिलारी जश्ने गौसुल वरा कॉन्फ्रेंस में हुआ बच्चों का इल्मी मुकाबला
X

बिलारी। नगर के मोहल्ला अन्सारियान स्थित मदरसा दारुल उलूम गौसे आजम के तत्वाधान में जश्ने गौसुल वरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने इल्मी मुकाबले के दौरान यह बता दिया कि मदरसे में दीनी व दुनियावी तालीम अच्छे से दी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने रसूले अकरम की सुन्नतों पर चलने का आह्वान किया।

बीती देर रात कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कारी शफी अहमद ने तिलावते कुरान से की। मुरादाबाद से आए मुख्य वक्ता के रूप में अल्लामा हाशिम ने नूरानी खिताब किया। मदरसे के ताल्वा द्वारा की तकरीर और कई जवानों में सुनाई गई हदीसों और पढ़ी गई नात शरीफ की खूब तारीफ की। कहा कि इतने कम वक्त में मदरसे के बच्चों को कामयाब देखकर काफी खुशी हुई। इसके अलावा अल्लामा हाशिम ने रसूले अकरम की सुन्नतों पर चलने का आह्वान किया। बुराई से दूर रहकर अपने बुजुर्गों की खिदमत करने के लिए गुजारिश की। गौसे आजम की शान में खिताब किया। कुरान शरीफ की फजीलत बयान की। दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम हासिल करना बहुत जरूरी बताया। मौलाना मोहम्मद अजहर ने नबी की शान में नात शरीफ पेश की। मदरसे के ताल्वा में जमाल अकबर, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद आजम, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद आलम, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद अयान, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद मोनिस, रहनुमा आदि बच्चों ने कई जवानों में दीनिल इस्लाम की हिस्ट्री के संबंध में सवाल जवाब किए और नात शरीफ पड़ी। इस दौरान मुख्य रूप से मदरसा दारुल उलूम गौसे आजम के नाजिम कारी सईद उल कादरी, मौलाना गुलाम यासीन, कारी शफी अहमद, मुफ्ती मोहम्मद आजम, मुफ्ती नसीम अहमद, मौलाना जाकिर हुसैन, मौलाना मुफ्ती रियाजुल हसन, हाफिज मोहम्मद आदिल, कारी जाहिद हुसैन, कारी जाकिर हुसैन आदि उलेमा मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस की सदारत दरगाह सूफी हामिद शाह मियाँ के सज्जादा नशीन मौलाना अखलाक हुसैन व निजामत कारी नाजिम रजा ने की।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it