Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अस्पताल में तड़पकर मर गई महिला, नहीं आए डाक्टर

अस्पताल में तड़पकर मर गई महिला, नहीं आए डाक्टर
X

देवरिया । सरकारी अस्पताल में डाक्टरों और अन्य कर्मचरियों की लापरवाही किसी से छिपी नहीं है। अस्पताल में भर्ती मरीज की यदि रात में तबीयत खराब हो जाए तो डाक्टर किसी भी सूरत में अपने आवास से अस्पताल नहीं आते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक महिला की तड़पकर मौत हो गई। फिर भी डाक्टर और फार्मासिस्ट नहीं आए। परिजनों के हंगामें के बाद पुलिस ने जहां डाक्टर और फार्मासिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने संबंधित डाक्टर का तबादला कर दिया है।

देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम हरेरामपुर निवासी काशी प्रसाद की पत्‍‌नी 59 वर्षीय कैलाशी देवी की बुधवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन इलाज के लिए उन्हें गौरी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। इमरजेंसी ड्यूटी पर डा.मनीष ¨सह एवं फार्मासिस्ट बृजेंद्र त्रिपाठी तैनात थे। डाक्टर ने मरीज को देखा और इंजेक्शन लगाया। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन देने के बाद डाक्टर और फार्मासिस्ट प्राइवेट कमरे में चले गए। उसके बाद मरीज की हालत बिगड़ गई। तीमारदार डाक्टर को बुलाने गए, लेकिन वह नहीं आए। वह तड़पती रही और परिजनों के सामने ही उसने दम तोड़ दिया।

मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख चिकित्सक फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। थानाध्यक्ष भूपेंद्र ¨सह ने कहा कि मृत महिला के पुत्र मुकेश प्रसाद की तहरीर पर चिकित्सक व फार्मासिस्ट के विरुद्ध लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। सीएमओ डा.धीरेंद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सक का स्थानांतरण कर दिया गया है। मामले की जांच का आदेश दिया गया है। चिकित्सक ने महिला को दो इंजेक्शन लगाए हैं, दोनों इंजेक्शन ठीक है।

Next Story
Share it