Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जनता को गुमराह करने वाले दलों से समाज को छात्र और नौजवान करें जागरूक--

जनता को गुमराह करने वाले दलों से समाज को छात्र और नौजवान करें जागरूक--
X

सुमित यादव की रिपोर्ट

उन्नाव। वर्तमान सरकारे जनता के बीच सिर्फ आपसी तनाव का माहौल बनाने में लगी हुई है। यही कारण है कि चुनाव के समय किये गये किसी भी वादे को इन सरकारों ने पूरा नहीं किया। आने वाला समय चुनाव का है जिसमें फिर इन दलो के लोग जनता के बीच लोगों को जाकर गुमराह करने का काम करेंगें। लेकिन आप नौजवान हो इसलिए आपकी भी जिम्मेदारी बनती है किसी के बहकावे में न आकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे । यह बात समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित छात्र सभा की बैठक में जिलाध्यक्ष अनवार अहमद ने मौजूद छात्र सभा के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही। श्री अहमद ने कहा कि छात्र जब अनुशासन में रहकर अपने माता पिता, अपने गुरू व अन्य लोगो के साथ शिक्षित होकर नौजवान होता है, तो तभी वह आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करता है। जिसके उदाहरण कई युवा चेहरे है, जो आज नौजवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होने कहा कि राजनीति में सही दिशा पर चलने के लिए छात्रों का शिक्षित होना बहुत अनिवार्य है। उन्होने अपने छात्र जीवन केे उदाहरण देते हुए कहा कि राजनीति की राह पर बहुत सारे संकट आते जाते रहते है लेकिन जो इन संकटों से आगे निकल कर आ गया वही लोगों के लिए मार्ग दर्शक बनता है। पूर्व एम0एल0सी0 अरूण शंकर शुक्ला (अन्ना महाराज), जिला उपाध्यक्ष सी0के0 त्रिपाठी, महासचिव, राजेश यादव बैठक को संबोधित करते हुए सभी को पढ़ाई पर ध्यान रखने की बात कही । छात्र सभा के पदाधिकारियों में जितेन्द्र दीक्षित, उर्फ जीतू, सन्दीप यादव, रजनीश व अन्य लोगो ने बैठक को सम्भोधित किया ।छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मो0 आदिल खाॅन ने सभी पदाधिकारियों व मौजूद कार्यकर्ताओं से पार्टी के जनाधार को मजबूत करने का संकल्प लिया। उन्होने जिलाध्यक्ष अनवार अहमद का चांदी मुकुट पहनाकर व माल्र्यापण कर स्वागत और अभिनन्दन किया। सभा के पदाधिकारियों ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला सचिव राजेश यादव साधु , मोहम्मद शरीफ खान , महासचिव बालेन्द्र भदौरिया, सचिव हरिकेश पाल, मुकेश निर्मल, हसीन खाॅन, कुलदीप यादव, सोभनाथ लोधी मो0 अय्यूब ,अचल तिवारी, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it