Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रवासी भारतीय दिवस : मुख्‍य सचिव और डीजीपी ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रवासी भारतीय दिवस : मुख्‍य सचिव और डीजीपी ने लिया तैयारियों का जायजा
X

वाराणसी । मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय व डीजीपी ओपी सिंह ने गुरुवार को टेंट सिटी व दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का जायजा लिया। प्रवासियों के लिए बन रहे टेंट सिटी में हो रहे कार्यों को कार में सवार होकर देखा। कार्यदायी कंपनी को तय टाइम के अंदर कार्य पूरा कराने को निर्देशित किया। कार्य की गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। डीजीपी ने सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तौर पर मातहतों को सचेत किया। दोनों ऑफिसरों ने टेंट सिटी के मॉडल टेंट को देखा।

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जरूरी निर्देश दिए। अधिकारियों के दौरे को लेकर उनके काफिले के वाहन से पूरी टेंट सिटी धूल से सन गई। कुछ देर के लिए किनारे खड़े लोगों को दिखाई देना बंद हो गया था। इस टेंट सिटी के बाद दोनों अधिकारियों ने दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का जायजा लिया। यहां पर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। टेंट सिटी व संकुल में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी की बाबत चर्चा भी कर रहे हैं और सुरक्षा प्वाइंट के ब्लू प्रिंट पर मंथन कर रहे हैं।

Next Story
Share it