Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सराफा व्यवसायी के घर 8 लाख की डकैती, सूचना के बाद भी देरी से पहुंची पुलिस, लोगों ने रोष

सराफा व्यवसायी के घर 8 लाख की डकैती, सूचना के बाद भी देरी से पहुंची पुलिस, लोगों ने रोष
X

लखनऊ । नए साल के पहले ही सप्ताह में राजधानी पुलिस को डकैतों ने चुनौती दी।बीती रात गोसाईगंज स्थित खुर्दही बाजार में एक सराफा व्यवसायी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया। बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बनाकर डंडों से पीटा फिर कैश और जेवर समेत करीब आठ लाख की डकैती कर फरार हो गए। वहीं, पुलिस मौके पर घंटों बाद पहुंची। जिसके चलते आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों में घटना को लेकर रोष दिखा। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

ये है पूरा मामला

मामला गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित खुर्दही बाजार का है। यहां सराफा व्यवसायी दया खंडेलवाल के मां विमला देवी और पिता बसंत रहते हैं। मकान के प्रथम तल पर ही शुभ शगुन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सराफा व्यवसायी दया खुद के मुताबिक, बुधवार देर करीब सवा दो बजे कुछ डकैत घर में आ धमके। माता और पिता को कमरे में बंधक बनाकर कैश अौर जेवरात मांगे। विरोध करने पर डंडों से पीटा और फिर करीब 8 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया।

डकैत बोले- चिल्लाना नहीं खाना खाकर जांएगे

वहीं, व्यवसायी की मां विमला ने बताया कि डकैतों ने पहले घर में लूटपाट की। फिर कहा कि माता जी , चिल्लाना नहीं खाना खाकर जांएगे। इसके बाद डकैतों ने खाना खाया और दूध पीकर प्रथम तल स्थित दुकान की ओर बढ़े। इसके बाद फरार हो गए।

दुकान में लगे CC फुटेज में कैद डकैत

जैसे ही दुकान के अंदर पहुंचे वहां लगे सीसी फुटेज में डकैत कैद हो गए। मुंह पर कपड़ा लपेटे चार डकैत फुटेज में दिखाई दिए हैं। कोई हाथ में पेचकस लेकर डकैती को अंजाम देने में लगा रहा तो दूसरा टार्च के जरिए रोशनी दिखाता रहा था।


घटना में सूचना के बाद भी देरी से पहुंची पुलिस पर लोगों ने रोष व्यक्त किया। वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंच सीओ मोहनलाल गंज को स्थानीय पुलिस की भूमिका की जांच के निर्देश दिए। वहीं, डकैतों की संख्या करीब छह बताई जा रही है। मामले में एंटी डकैती सेल, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और अन्य पुलिस टीमें मामले की छानबीन में लगी हैं।

Next Story
Share it