Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हंगामे के बाद कमलनाथ सरकार ने फैसला बदला, गाया जाएगा वंदेमातरम्

हंगामे के बाद कमलनाथ सरकार ने फैसला बदला, गाया जाएगा वंदेमातरम्
X

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के गायन पर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने तय किया है कि पुलिस बैंड और आम लोगों की सहभागिता के साथ वंदे मातरम् का गायन होगा. यह हर महीने के पहले कार्यदिवस पर सुबह 10:45 बजे पुलिस बैंड के साथ शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक मार्च करते हुए गाया जाएगा.

कमलनाथ सरकार का यह फैसला मध्य प्रदेश में राष्ट्रगीत पर मचे सियासी घमासान के बाद आया है. कमलनाथ ने खुद इस पर बयान जारी कर कहा था कि राष्ट्रगीत बंद नहीं होगा बल्कि उसके स्वरुप को बदला जाएगा. और अब सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है

इससे पहले सरकार के इस फैसले के खिलाफ बीजेपी आक्रामक हो गई थी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया था. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि सरकार स्पष्ट करे कि किसके कहने पर यह फैसला लिया गया है.

Next Story
Share it